एक गरीब आदमी अमीर कैसे बनता है Real story of Poorman Who become Richman

यदि आप गरीब (Poor) से आमिर (Rich) बनना चाहते है , और पैसे से पैसा बनाना चाहते है (Make money from money), तो ही ये आर्टिकल पढ़े  , इस आर्टिकल में आपको एक गरीब आदमी (poor man) आमिर (richman) कैसे बन सकता है , और एक गरीब , गरीब ही क्यों रहता है (Why poor is become more poor ) , इसके बारे में डिटेल में जानकारी मिलेगी -

The Real Story Of poorman who becomes richman


यदि आप गरीब (Poor ) से आमिर (Rich) बनना चाहते है तो एक बात जरूर खुद से पूछे आखिर क्यों अमीर अमीर होता जाता है , और गरीब या तो गरीब ही रहता है , या उससे भी (Poor) गरीब हो जाता है। अगर इस प्रश्न का उत्तर आपके दिमाग में आ गया तो समझ लेना की आप गरीब से आमिर (Poor To Rich) बनने वाले है।

गरीब vs अमीर की कहानी पार्ट 1 - एक गांव में दो भाई रहते थे , हलाकि दोनों भाई स्वभाव से बिलकुल अच्छे दिखते थे , और उनके माँ बाप ने दोनों को सामान शिक्षा भी दिलाई थी लेकिन उसके बाद भी उन दोनों में एक डिफरेंस था एक बहुत आलसी था और एक मेहनती था। एक का नाम राम (Ram)और दूसरे का नाम जय था , वैसे नाम तो दोनों भाइयो के अच्छे थे लेकीन "नाम में क्या रखा है " अमिताभ बच्चन जी का ये dialoge तो आपने सुना ही होगा।

एक सक्सेसफुल इंसान कैसे बना जा सकता है 

दोनों ने अपने गॉव से निकल कर शहर में जाकर काम ढूढ़ने की सोची , दोनों राजी होकर शहर गए ,कई महीनो तक जब काम नहीं मिला तो , लौट के घर आ गए। अब थोड़ा ध्यान दीजियेगा जो मेहनती भाई था यानी जय उसने कहा भाई गांव जाकर ही कोई काम कर लेंगे , तो उसके छोटे भाई राम ने कहा तुम ठीक कहते हो भाई।

गरीब vs अमीर की कहानी पार्ट 2 -जब दोनों वापस अपने गांव (Village) लौट आये। वैसे उनके गांव में कोई ज्यादा स्तर पर विकास (Development) नहीं हुआ था और बहुत से लोगो के घर में आज भी चूल्हे पर ही खाना बनता था , और दो - चार थे तो उनको शहर से गैस का सिलेंडर मॅगवाना पड़ता था , ऐसे में गैस का सिलेंडर काफी मॅहगा होता।

यहीं पर जो मेहनती भाई यानी की जय ने सोचा की हम लोगो को गैस का सिलेंडर पहुचायेंगे ,हम शहर जाएंगे और भाड़े पर एक गाडी लेकर शहर से अपने गांव में गैस का सिलेंडर पहुचायेंगे , तो हमारे गांव का विकास भी हो जाएगा और हमें रोजगार (Jobs) भी मिल जाएगा। तो राम ने कहा हां भाई तू ठीक कह रहा है।

गरीब vs अमीर की कहानी पार्ट 3 - अब दोनों भाइयो ने कुछ पैसे जो उन्होंने इकठ्ठा किये और कुछ घर से लेकर अपना काम शुरू कर दिया लोगो को फायदा (Benefits) होने लगा , उनके गांव का विकास (Development) भी होने लगा और राम और जय को पैसे भी मिलने लगे , लेकिन जो जय था वो उससे ज्यादा कुछ नहीं सोचा , और बस वही काम को अपना रोजगार मानकर अच्छे से पैसे कमाता था।

लेकिन जो उसका आलसी भाई राम था वो तो भाई आलसी था , उसे कहाँ मेहनत करनी थी अब गैस पहुँचाने में मेहनत तो लगनी थी तो कुछ दिन तो उसने वो काम किया फिर छोड़ दिया। ऐसे ही दो चार दिन बीते तो राम के दिमाग (Mind) में एक आईडिया (Idea) आया। 

एक बार उसने गरीब vs अमीर के बारे में और एक वीडियो देखा था , की एक लड़के ने पानी का पाइपलाइन बनाकर अमीर बन गया और उसे भी अमीर बनना ही था , लेकिन राम बहुत आलसी था , उसने वही पाइपलाइन वाला आईडिया (business idea) इस गैस के बिज़नेस (Business) में अपनाने का सोचा , और शहर जाकर कुछ लोगो से बात की।

गरीब vs अमीर की कहानी पार्ट 4 - तो गरीब और अमीर की कहानी में हमने अभी तक राम और जय के बारे में इतना सब कुछ जाना की जय तो मेहनती बंदा था उसने कैसे अपने दिमाग का इस्तेमाल किया और , एक नया रोजगार बनाकर खूब मेहनत करके पैसे कमाता था। लेकिन राम जो आलसी था उसने क्या किया कुछ दिन तो तो अपने काम को किया लेकिन बाद में उसने शहर जाकर नए इनोवेशन (Inovation) की सोची , अब यहाँ कहानी में ट्विस्ट आ रहा है।

राम ने शहर में देखा था की शहर में ट्रैफिक की समस्या (traffic problem) है , और ज्यादा तर लोग सिलेंडर का इस्तेमाल नहीं बल्कि गैस की पाइपलाइन (Pipeline) का इस्तेमाल करने वाले थे , तो उसने बिना कोई देर किये यही गैस की पाइपलाइन अपने गांव में लाने का काम किया। कुछ दिन तो उसे बहुत प्रॉब्लम (Problem )हुई क्योकि ये उसके लिए एक नया काम था उसको कुछ पता नहीं था।

लेकिन उसने कुछ ही दिनों में शहर जाकर इस गैस के पाइपलाइन अपने गांव में बिठाने के बारे में सारी जानकारी लेकर ,गांव में काम स्टार्ट किया , उसके कुछ दिनों के बाद जब सब कुछ रेडी हो गया तो राम ने सस्ती कीमतों पर लोगो को गैस की सुविधा देने लगा अब उसे ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी थी , और धीरे धीरे राम जो की बहुत आलसी था उसने अपने अंडर थोड़ा सा बदलाव लाकर एक नया इनोवेशन (New inovation) करके ढेरो पैसे कमाने लगा (make money money ) , और धीरे धीरे उन पैसे से दूसरे गावो में भी गैस की सुविधा लोगो को सस्ते कीमतों पर देने लगा , और कुछ ही सालो में राम जो जय से भी गरीब था देखते ही देखते उस पुरे क्षेत्र का अमीर आदमी (Richman) बन गया था।

इस गरीब vs अमीर की कहानी से हमे क्या शिक्षा मिलती है , हम भले ही कुछ नहीं जानते , या हमारे अंदर बुरी आदत (Bad habbits) भी है , तो भी हम अपने अंदर थोड़ा सा बदलाव करके अपनी पूरी लाइफ बदल (Change the life) सकते है , हमने यहाँ ये भी देखा की जय जो बहुत मेहनती था उसने ही इस गैस के काम को शुरू करने और लोगो को सर्विस (service) देने का काम शुरू किया था . लेकिन राम ने नया इनोवशन (Inovation)  किया , और कुछ में मेहनत करके अपने लिए आराम का काम बना लिया , उसे अब ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती थी और , वो जय से ज्यादा पैसे भी कमाता था। 

वहीं जय ने कुछ इनोवशन नहीं किया और अब इसके कस्टमर भी काम होने लगे थे क्योकि राम ने लोगो को सस्ती और अच्छी सुविधा (Great Services) दे रहा था जिससे जय के सारे कस्टमर (Customer ) राम के पास चले गए , और जय फिर से गरीब (Poor) हो गया।

आशा करता हु आप लोगो को इस कहानी (Story) से बहुत कुछ सिखने को मिला होगा , आपको कुछ कहना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है , अगर हमसे सम्पर्क करना चाहते है , तो Contact us पेज पर हमें लिखे। इस पोस्ट को जो की एक आलसी इंसान को भी गरीब से अमीर बनाने का गुण (secrets of become rich) सिखाती है , अपने दोस्तों को शेयर करें , जिससे हमारे लोग और हमारा देश और मजबूत राष्ट्र (strong nation ) बनेगा।इसके साथ ही आप भी एक सफल (Success) और अमीर इंसान (Rich person) बन जाएंगे।

एक Successful इंसान कैसे बना जाता है और क्या है best Successful Tips Hindi me

यदि आप लाइफ में सक्सेसफुल (Successful) बनना चाहते है और ढेर सारे सपने पुरे करने चाहते हैं तो खुद से एक प्रश्न जरूर पूछो कि आप सफल क्यों होना चाहते हो या (Why you Want to get Success ) और उसके बाद जब आपको इसका जवाब मिल जाए तो किसी एक फील्ड में महारत हासिल कर लो आप निश्चित रूप से सक्सेसफुल बन सकते हो।

महारत का मतलब है किसी एक विषय पर गहन अध्ययन , चिंतन या मनन और कठिन परिश्रम से उसी फील्ड में उच्च स्तरीय योग्यता हासिल करना। जैसे - मुकेश अम्बानी Business में रतन टाटा Indristry में सचिन तेंदुलकर Cricket में और अमिताभ बच्चन Acting में।

ये सभी किसी ना किसी फील्ड में महारत हासिल कर बैठे है इसलिए सारी दुनिया इनके नाम को जानती और पहचानती है। और हम सभी इनके जैसे बनना चाहते है , लेकिन सिर्फ चाह लेने से कुछ नहीं होता मित्रो।



क्युकी सिर्फ चाह लेने से हो जाता तो लगभग सभी इस list में होते , लेकिन ऐसा नहीं है। ऐसा बिलकुल भी नहीं है , इसका मतलब है की सिर्फ चाहने से कुछ नहीं होता बल्कि इन्ही के जैसा अथाह परिश्रम करना होता है।

क्या आपको पता है इनकी लाइफ के बारे में ?

काफी सारे लोग कहते है हां मै जानता हूँ ,लेकिन क्या वाकई आप जानते है इनकी लाइफ के बारे में ?

जवाब है बिलकुल नहीं।

आप सभी अमिताभ बच्चन के फिल्मो के बारे में जानते है ,आप सभी सचिन के century के बारे में जानते हैं , आप सभी मुकेश अम्बानी के धन और networth के बारे में जानते हैं, लेकिन इनके बारे में नहीं जानते।

क्युकी जिस दिन इनमे से किसी एक के बारे में जान किया , पढ़ लिया समझ लिया तो आपको मेरी जरुरत नहीं पड़ेगी।

हां बिलकुल आपको मेरी जरुरत नहीं पड़ेगी।

मुझसे काफी लोग पूछते है की success ful kaise बन सकते है , तो मै उनको सिर्फ एक जवाब देता हूँ , तू सिर्फ अपने लाइफ में किसी ऐसे इंसान को खोज जो तुझे पसंद हो उसका काम तुझे पसंद हो ,  lifestyle तुझे पसंद हो , लेकिन लोग क्या करते है उनको बनना है मुकेश अम्बानी और पसंद करते है sunny leone को।

मैंने इस life को अच्छे से देखा और जाना भी है और इसके साथ ही समझा भी।
मैंने बाहर सारी किताबे पढ़ी ढेर सारे सेमिनार और biography video एंड movies भी देखी है और लेकिन जो Successful बनने के लिए जरुरी चीज है वो है Self Believe System .

Success पाने के लिए Motivate कैसे रहे -आप बाहर से कितना मोटिवेशन (Motivation ) ले लो या कितना भी motivational video देख लो कोई फर्क नहीं पड़ता है , जब तक आप अपने अंदर नहीं देखते है।

आप हजारो किताबें पढ़ कर ज्ञान ले सकते है लेकिन यदि आपको सक्सेसफुल बनना है और सच में आप चाहते है सक्सेसफुल ( Successful ) बनना तो आपको जो वस्तु चाहिए उसके लिए तन , मन ,और जहाँ जरुरत हो धन से उसके पीछे पड़ जाइये।

आप यकीं करो motivational Video देखने से जो बाहरी मोटिवेशन आता है , वो सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही रहता है , लेकिन जब आप खुद से motivate होते है , तो वो हमेशा पूरी life आपके साथ रहता है , जैसे कि दूसरे सक्सेसफुल (Successful People ) लोगो के पास रहता है।

Richerbook


लाखो लोग लाखो मोटिवेशनल वीडियो (Motivational Videos)  daily देखते है और लेकिन उन सब का एक ही प्रश्न है वे पूछते है कि हमेशा motivate kaise rahe . 

जो लोग motivate रहते है वो अपनी Life में  ज्यादा कुछ नहीं कर पाते , इसलिए यदि अपनी लाइफ में कुछ सक्सेसफुल बनना चाहते हो , या सफल होना चाहते हो , तो motivate मत रहो (Be inspired ), मोटिवेशन लेने की जगह इंस्पिरेशन ( inspiration ) लो यदि आप किसी से inspire होते हो तो आप लाइफ में बहुत कुछ कर सकते हो।


अब ये एक सच बात है कि इस ब्रह्माण्ड में , इस दुनिया में जो लोग भी रहते है वो सभी लोग सफल बनना चाहते है और सफल बनने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाते है , लेकिन सक्सेस पाने का सिर्फ एक ही तरीका है , किसी सक्सेसफुल इंसान (Successful People ) को अपना ideal बना लो और वो जो करता है , कैसे करता है , जानो और सीखो ,फिर खुद को सफल बनाने में उससे मिले हुए टिप्स फॉलो करते हुए , खुद के लिए रास्ता बनाओ।

हमेशा Successful कैसे रहे -

अपने लाइफ में सफल कौन नहीं होना चाहता और ऐसे बहुत सारे लोग होते है जिन्हे किसी के इंस्पिरेशन (Inspiration ) की जरुरत नहीं होती और वे खुद से inspire हो जाते है। और सक्सेसफुल भी होते है लेकिन अपने लाइफ में सफल होना अलग बात है और हमेशा सक्सेसफुल (Successful ) बने रहना अलग बात है। 

तो सवाल ये है की अपने लाइफ में हमेशा सफल रहा जा सकता है , और यदि हां तो कैसे ?

Success दो तरह के होते है-

१. By Using Positional Power 

२.By using Self (Personal ) Power 

जो लोग  पोसिशनल  पावर (Positional Power) यूज़ करके सक्सेस पाना चाहते है और पोसिशनल पावर का इस्तेमाल करके वे सक्सेसफुल बन भी जाते है लेकिन उन्हें दुनिया ज्यादा देर तक याद नहीं रखती लेकिन जो लोग self Made या पर्सनल पावर (Personal Power ) का use करके सक्सेस हासिल करते है उन्हें ये दुनिया हमेशा याद रखते है। क्योकि वे लोग इतिहास ( history ) बनाते है। 

आप कौन सा पावर यूज़ करते है ?

यहाँ एक बात ध्यान रखने वाली है कि पर्सनल पावर का यूज़ करने के लिए आपको तपना पड़ेगा। 

इस बात में कोई दो राय नहीं की यदि आप सूर्य की तरह चमकना चाहते है तो उसकी तरह जलने के लिए आपको हमेशा तैयार रहना पड़ेगा। बिना तप किये फल नहीं मिलता इसलिए यदि आप अपने जीवन में एक सफल इंसान बनना चाहते है ( if you want to get success or if you want to become successful in your Life ) तो तपना पड़ेगा।

अगर मेरी बात करू तो मैं भी आप ही के तरह एक साधारण इंसान था और जब मुझे सफलता नहीं मिली थी तो मैं भी ये पता करने में लगा था कि लाइफ में सक्सेसफुल कैसे होते हैं (How To Become Successful Person in our Life ) लेकिन अब जबकि मुझे पता है तो मैंने अपने देशवासियो के साथ शेयर करना जरुरी समझा।

आप के साथ सफलता के सिद्धांत शेयर करना चाहा।

यकीं मानिये जब तक आप जीवन में सफल (success ) होने का स्वाद नहीं चखते तब तक सिर्फ भटके रहते है और जब एक बार आप अपने लक्ष्य  ( Goal ) में सक्सेसफुल हो गए तो आपको इसकी लत लग जाती है। इस बात को मैंने पहले सुना था।

लेकिन अब मुझे पूरा इस बात पर यकीं है कि कोई भी इंसान इससे बच के नहीं रह सकता।

ऐसे में यदि आप life Me Success Pane ke baare सोच रहे है तो अच्छा है। हर किसी को अपने जीवन में सफल होने का हक है , इसलिए विपरीत परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य (Goal ) पर बने रहिये और लगे रहिये एक दिन मंजिल मिलेगी ही मिलेगी।

कुछ लोग ऐसे मिलेंगे आपको आपके रास्ते से भटकाने के लिए और कुछ लोग मिलेंगे आपके Goal में सहयोग देने के लिए तो आपको अपने साथ उन लोगो को रखिये जो आपके लक्ष्य में साथ दे रहे।

बचपन में मैंने पढ़ा था और सुना भी था जैसी संगत वैसी रंगत ये लाइन 100 % सही है और मैं इस पर बहुत विस्वास (believe ) करता हूँ।  आप जो देखते , जो पढ़ते है , जो सुनते है आप वैसे ही बनेंगे। तो अपने मित्रो की लिस्ट से वो नाम हटा दे जो आपको आपके लक्ष्य से दूर ले जा रहा है।

और फ्रेंड लिस्ट में उस नाम को जोड़े जो आपके लक्ष्य में साथ दे।  यदि आपके आप ऐसा कोई दोस्त नहीं है तो अच्छी किताबो को अपना दोस्त बनाये। आजकल के दौर में टेक्नोलॉजी (Technology ) का समय है सोशल मीडिया (Social Media ) का समय है आप चाह कर भी इनसे दूर नहीं रह सकते।

Richerbook


लेकिन आप खुद के ऊपर कण्ट्रोल(Control) रख सकते है और इन सारी चीजों के लिए कम समय दे सकते है।

आज के समय में किसी भी फील्ड (Field) में सफल होना बहुत आसान है लेकिन आज के समय आपके समय को खाने वाली चीजों की भी भरमार पड़ी है और हम अपना बहुत सारा समय इन सोशल मीडिया (Social Media ) वेबसाइट (Website) और app में देते रहते है।

हमें इन सबसे विचलित (Distruct ) हुए बिना अपने लक्ष्य पर पूरा फोकस (Focus) करना होगा तभी हम अपने जीवन की गहराई को समझते हुए अपने लक्ष्य (Goal) को हासिल कर सकते है।

Successful बनने के लिए मोबाइल से दूरी बनाये-

आजकल तो लोग अपने बीबी और बच्चों से ज्यादा स्मार्टफोन यूज़ करते हैं जोकि एक addiction हैं , आप कीमती समय को missuse कर रहे है वो वापस नही आने वाला ।

एक तरफ आप सफल (Success ) होना चाहते है और दूसरी ओर जो टाइम आपको अपने real work पर देना चाहिए , जोकि आपको अपने लक्ष्य से दूर ले जाता है , और आप क्या सोचते है ?

सक्सेस नही हो रहे ।

आप कैसे success हो सकते हैं।

किसी काम को यदि आप 100% मन लगाकर करते है तो निश्चित ही आप सक्सेसफुल ( successful ) बन सकते हैं। मन से किया गया कार्य कभी असफल ( fail ) नही होता और मन से करने वाला इंसान कभी असफल नही होता ।

और वो हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकता है।

आगे की बातें कल ...
























Business ( बिज़नेस ) kaise kare Aur Business karne ka best tarika hindi me


यहाँ हम जानेंगे , कि हम अपना बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं (hum apna business kaise shuru kar sakte hain ) और साथ ही हम बिज़नेस करने के तरीकों के बारे में जानेंगे ( hum business karne ke tariko ke baare me janenge ). तो चलिए जानते आज हम जानते है बिज़नेस करने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। (Business karne ke liye kin kin baato ka dhuan rakhe).



सबसे पहले ये तय करें की आप बिज़नेस क्यों करना चाहते है (Business kyu karna chahte hain) आपके बिज़नेस करने का आखरी उद्देश्य  क्या है (Business Karne ka Goal kya hai) .


आप अपने बिज़नेस से क्या और क्यों प्राप्त करना चाहते है क्या आप अपने बिज़नेस से लोगो की मदद करना चाहते है या आप खुद आमिर बनाना चाहते है (aap khud amir banana chahte hain) .हमेशा अपना लक्ष्य बड़ा और विज़न महान रखे।(hamesha apna goal bada rakhe)

richerbook



आप को ये तय करना है की आप किस  प्रकार की प्रोडक्ट या सर्विस लोगो  देना चाहते है , ये आपको विचार करना है ही आप किस प्रकार का बिज़नेस लोगो के बीच लाना चाहते है (aap kis tarah ka business logo ke bich lana chahte hain) क्या आपको  किसी ख़ास फील्ड में अच्छी experience हासिल  है या फिर आप अपने paission को प्रोफेशन बनाना चाहते है।

आपका बिज़नेस आईडिया क्या है (aapka business idea kya hai) आपका product क्या होगा ? क्या आपका प्रोडक्ट किसी ख़ास समुदाय को फायदा पहुंचा सकता है।

Success ful Banne ka best tarika hindi me jaane


अब बारी है आपको अपनी एक अच्छी बिज़नेस strategy बनाने की। आपके बिज़नेस में वो कौन सा unique strategy है जो पुरे market को बदल कर रख दे।

आप को अपने बिज़नेस में कैसे एक बेस्ट product बनाना है या आप लोगो को  किस प्रकार से एक  अच्छी services प्रदान कर  सकते है।

richerbook


आप अपने व्यापार को कौन सी स्ट्रेटेजी से बढ़ा सकते है और अपने बिज़नेस को फर्स्ट लेवल पर पहुंचा सकते है (kya aap apna business first level tak pahuchah sakte hain).

 आप अपने  बिज़नेस की शुरुआत अपने घर से करना चाहते है (aap apna business ghar se shuru karna chahte hain) या फिर आपको किसी अच्छी area में अपनी office खोलने का विचार कर रहे है आप कहाँ से शुरू करना चाहते है कौन सी जगह आपके लिए बेस्ट है।

साथ में आपको अपने बिज़नेस को शुरू करने में कितने पूंजी की आवश्यकता है(Business karne ke liye kitni puji chahiye aapko). और आप  ये पूंजी कहाँ से एकत्रित करने वाले है।


आप का बिज़नेस कितने समय में profit कमा लेगा। (business se kitne samay me paisa kama sakte hain) आपको अपने बिज़नेस को चलाने में कितने पैसो की जरूरत है जैसे की - मशीनरी , ऑफिस  , फर्नीचर  कर्मचारियों की सैलरी , रखरखाव , कराया counsultent की फ़ीस आदि


इसमें आपको अपने व्यवसाय  के market और industry का research करना पड़ेगा। आप इंटरनेट पर youtube और website की मदद ले सकते है. आप बड़े businessman से संपर्क करके help ले सकते है। वैसे market में data analysis भी है आप उनकी  भी  मदद ले  सकते है आप पता कीजिये कि किस प्रोडक्ट की dimand और supply ज्यादा चल रही है।


आप दूसरी कम्पनियो की annual रिपोर्ट से जानकारी ले  सकते है सबसे ज्यादा कौन सी प्रोडक्ट बिक रही है और क्यों ? (Sabse jayada kya bikta hai) क्या आपके प्रोडक्ट में कुछ कमी है तो आप वो कमी कैसे दूर कर  सकते है। 

Richerbook




आपका बिज़नेस स्ट्रक्चर  कैसा है , जैसे आप कोई अपनी private  कंपनी खोलना चाहते  पार्टनरशिप फर्म (Partnership firm ) खोलना चाहते है या फिर एकल व्यवसाय के रूप में खोलना चाहते है।

अब आपको अपने बिज़नेस का प्लान लिखना होगा। (business plan likhna hoga) जैसे  बिज़नेस से सम्बन्धित सभी बातो का जिक्र आपको अपने बिज़नेस प्लान में लिखना चाहिए।


यदि आप खुद अपने लिए बिज़नेस प्लान नहीं लिख सकते है तो आप किसी बिज़नेस कंसल्ट (Business consult)  की help ले सकते है। आजकल  तो market में ऐसे ढेरो बिज़नेस कंसल्ट है जो ऐसी सर्विस देते है। 



आप अपने बिज़नेस के लिए फण्ड कहाँ से लाने वाले है (Apne business ke liye fund kaha se laane wale hain) क्या आपने अपने relative से फंडिंग लेनी है.

या फंडिंग एजेंसी की तरफ से आप अपने बिज़नेस में पैसे डालने वाले है आजकल स्टार्टअप फंडिंग के ढेर सारे स्त्रोत उपलब्ध है आपको उनसे कॉन्टेक्ट करना है।


और वो आपके बिज़नेस का एनालिसिस करने के बाद proper मात्रा में फण्ड उपलब्ध कराते है कोई भी अच्छे invester जैसे -  एंजेल इन्वेस्टर (Angel investor) या वेंचर कैपिटल फण्ड (Venture Capital fund) आदि स्त्रोतों को choose करने के बाद आवेदन करें। 




आप अपने product की branding और मार्केटिंग कैसे करने वाले जैसे - T.V पर advertising करेंगे , न्यूज़ पेपर या मैगज़ीन से मार्केटिंग करेंगे या इंटरनेट ऑनलाइन मार्केटिंग करेंगे वैसे आजकल ऑनलाइन advertising और मार्केटिंग सस्ता और अच्छा विकल्प है।

 या आप अपना खुद की मैगज़ीन या youtube की help से अपने प्रोडक्ट की branding करने वाले है। 

एक अच्छा बिज़नेस grow तभी करता है जब उस बिज़नेस की leadership  skill हमेशा improve होता रहे , अपने employee और menpower को हमेशा कंट्रोल में रखें  उनको समय समय वेतन ,बोनस देना तथा  ट्रेनिंग देते रहे।

साथ ही market से हमेशा अपडेट रहे market के उतार चढ़ाव से हमेशा वाकिफ रहना चाहिए।  अपने बिज़नेस में एंट्री barrior बनाये और हमेशा अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का प्रयास करते रहें। 







ये ६ नियम आपकी सफलता की गारंटी देते है - Six Law for Power & Success in hindi







ये ६ नियम आपकी सफलता की गारंटी देते है -
 Six Law for Power & Success 


आज मै आपको बताऊंगा ६ सबसे शक्तिशाली नियम , जिससे आप अच्छी तरह समझ जायेंगे की Powerful लोग किस प्रकार आम लोगो का इस्तेमाल करते है अपने कार्यो क लिए , और हमेशा Powerfull बने रहते है। इस वीडियो को पूरा देखने बाद आप समझ जायेंगे की Powerfull लोग कैसे सोचते है और कौन -कौन से नियम का इस्तेमाल करते है।आज मै ये ६ नियम महान लेख़क रोबर्ट ग्रीन की book ( the ४८ laws of Power ) से आपको बता रहा हूँ। 

Robert Green ने हमे अपने जीवन में कामयाब होंने  के लिए और किसी भी condition में Powerfull बने रहने के लिए ये नियम बताये है जो आज के जमाने में पूरी तरह लागू होते है। हो सकता है ये नियम आप में से कई लोगो को अनैतिक लगे लेकिन  यदि आप अनैतिक लोगो से अनैतिकता से नहीं निपटेंगे तो वो लोग आपके सीधे होने का फायदा उठाएंगे। 

दोस्तों भगवतगीता ( महाभारत ) में श्री कृष्ण ने अर्जुन से कहा था कि धर्म की रक्षा के लिए उसे कौरवो से युद्ध करना पड़ेगा, धर्म की रक्षा के लिए महाभारत में युद्धिष्ठर को भी झूठ बोलना पड़ा था।

तो दोस्तों हम सभी को ये नियम अपनी life में लागु करना चाहिए तभी हम अपने जीवन में सफलता की ऊचांई पा सकते है। 



 1: अपने बॉस को कभी अपना टैलेंट और स्मार्टनेस खुद जाहिर न करें:

आपके हुनर और क़ाबलियत से उनमे डर और असुरक्षा उत्प्नन हो सकती है , यदि आप अपने बॉस के सामने खुद को ज्यादा बेस्ट साबित करेंगे तो हो सकता है की वो आपकी सफलता में बांधा उत्प्नन करे। हमेशा अपने बॉस को सम्मान दें तथा किसी भी कार्य में बॉस की राय लें। 


यहां मै आपको बताऊ की हर बॉस को अपने कर्मचारी को राय देना अच्छा लगता है , इससे आप हमेशा अपने बॉस की नजर में रहेंगे और आपके तरक्की का रास्ता भी खुल जायेगा। 

दोस्तों अपने बॉस को या अपने से ऊपर वालो को हमेशा यही बताये की वो आपसे बेहतर है।  उन्हें खुश या empress करने के लिए अपने क़ाबलियत का अधिक प्रदर्शन न करे ,क्युकि ऐसा करने से वे आपको नुकसान पहुंचा सकते है। 

ये भी पढ़े - सक्सेस पाने का सही तरीका जाने

२. दोस्तों पर जरूरत से ज्यादा विश्वास ना करे - दुश्मनो का इस्तेमाल करें :

अपने दोस्तों से बचकर रहें क्योकि इस जमाने के दोस्त अपनी दोस्ती कम निभाते है आपके दोस्त आसानी से ईर्ष्या से भर जाते है और आपको आगे बढ़ता  देख कर कभी भी बिगड़ सकते है ये भी मुमकिन है की धोखा भी दे सकते है।

बीजान्टिन राज्य के राजा माइकल को उसी के दोस्त बैसिलियस ने मौत के मुँह से बचाया था इसके बदले में माइकल ने अपने दोस्त बैसिलियस को बहुत सारे गिफ्ट और पैसे भी दिए। 

बलीसियस की ताकत और बहादुरी देख कर राजा माइकल बहुत एम्प्रेस हुआ उसने अपने मित्र बैलिसियस को घोड़ो के अस्तबल का मुखिया बना दिया साथ में उसको पढ़ा  लिखा कर इन्सान बना दिया गया , यहां बैलिसियस को ज्यादा ऑथोर्टी और पावर चाहिए था इसलिए उसने माइकल को मार दिया। दरअसल आपको अपने शत्रुओं से ज्यादा दोस्तों से डरने की जरूरत है  , किसी पर विश्वास करने से पहले सौ बार सोचें क्युकी लोग खुदगर्ज होते है हमेशा कुछ न कुछ चाहते है।

३. अपने गोल्स या रहश्य दुसरो से ना बताये:

लोगो को अपने काम के इरादे कभी न बताये , आप के काम के पीछे क्या उद्देश्य है किसी से न बताये। आप हमेशा अपने इरादे लोगो से छिपा कर रखें , हम अक्सर अपने गोल्स दूसरों को बता देते है नतीजा ये होता है की लोग हमारे अगेंस्ट कोई प्लान बना कर हमारा भरपूर  फायदा उठाते है।


तो यहाँ समझदारी इसी में है की आप लोगों से वही कहें जो लोग सुनना चाहते है ना की जो आप बोलना चाहते है इसलिए यह बहुत जरूरी है की आप शब्दों का इस्तेमाल ध्यान से करें।  जब लोगो को आपके बारे में पता नहीं होगा की आप क्या करने वाले है तो वो आपके विरुद्ध कोई रणनीति नहीं बना सकते , और आप अपना काम आसानी से कर सकते है। 


४. कम से कम और प्रभावशाली बोलने की कोशिश करे:

हमेशा कम से कम बोलने की कोशिश करनी चाहिए , क्योकि  जब हम कम बोलते है तो लोग हमारी बात ज्यादा और ध्यानपूर्वक सुनते है , जिससे हमे लोगो के बारे में अधिक जानकारी मिलती है और उनकी सारी कमजोरिया पता चलती है जिसका इस्तेमाल हम बाद में उनके खिलाफ कर सकते है।

पहले के समय रोम का एक योद्धा और नेता मार्किस क्रिओलानुस जिसने रोम के लिए बहुत बार जंग लड़ी क्रिओलानुस ने १७ साल मिलिट्री में काम करने के बाद राजनीति में कदम रखा और चुनाव लड़ने की तैयारी करने लगा वह भाषण देते समय बहुत बोलता और अपनी वीरता और देशभक्ति दिखने के लिए जुंग के किस्से सुनाता था. इससे लोग प्रभावित तो बहुत हुए लेकिन चुनाव के दिन लोगो ने उसे बहुत बड़े बड़े लोगो के साथ देखा ; उसने आम लोगो को नज़रअंदाज भी किया और अपने प्रतियोगियों का मज़ाक उड़ाया जिसकी वजह से उसे ज्यादा वोट नहीं मिले। 

ज्यादा बोलने के कारण उसने जनतंत्र का बहिस्कार किया जिसकी वजह से रोम में दंगे हो गए।ध्यान दीजिये ये सब उसके ज्यादा बोलने की वजह से हुआ , अगर आप कुछ साधारण सी बात कहते है लेकिन उसे अस्पस्ट और रहस्य्पूर्ण तरीके से कहने से लोगो का इंटरेस्ट आप में बना रहेगा। कम बोलने से आप का खुद पर कण्ट्रोल रहेगा साथ में आप गलत बोलने से बचे रहेंगे। कामयाब और शक्तिशाली लोग हमेशा कम बोलकर लोगो पर प्रभाव डालते है।

५. अपनी रेपुटेशन और प्रतिष्ठा बनाये रखे :

ध्यान दीजिये ये जो  हमारी प्रतिष्ठा ही हमारी शक्ति का आधार है प्रतिष्ठा के बल पर आप लोगो को जीत सकते है दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एर्विन रोम्मेल अपनी अच्छी gunning skill यानी बन्दुक चलने की खास तकनीक के लिए जाने जाते थे जिससे शत्रु उनका सामना करने से डरते थे और लड़ने से पहले ही demoralise हो जाते थे। 

आपकी रेपुटेशन यानी प्रतिठा आपसे पहले आती है मतलब लोग आपको आपकी प्रतिष्ठा से जानते और पहचानते है। किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान या प्रतिष्ठा बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है , इससे आप लोगो से अलग दिखाई देंगे और लोग आपके बारे में बात करेंगे , इसे ध्यान से बनाये और हमेशा बचाकर रखें। 

6: किसी भी कीमत पर ध्यान आकर्षित करें :

जो चीज दिखाई नहीं देती उसकी कोई अहमियत नहीं होती। अपने आप को भीड़ में शामिल न करे नहीं तो लोग आपको जल्द ही  भूल जाएंगे। आप अपनी अलग पहचान बनाये जिससे आप भीड़ से अलग दिखेंगे  और लोगो का ध्यान हमेशा आप पर रहेगा।पाब्लो पिकासो स्पेन के एक मशहूर पेंटर और मूर्तिकार थे जो कभी नहीं चाहते की लोग उन्हें भूल जाए। 

पिकासो या तो बहुत अच्छी पेंटिंग बनाते थे या बहुत ही बुरी क्युकी उनका मानना था की किसी भी तरह की पब्लिसिटी अच्छी पब्लिसिटी है। ध्यान आकर्षित करने की कला किसी में भी जन्म से नहीं होती; यह आपको सीखनी होगी।आपको अपनी एक ऐसी छवि बनानी होगी जिससे आप दुसरो से अलग दिखाई देने चाहिए। आपको लोगो से कुछ अलग करना होगा और उसे दुनिया के सामने लाना होगा।

आपकी छवि चाहे अच्छी हो या बुरी ; लेकिन एक बार आपकी छवि बन गई तो आप लोगो की नज़रो में हमेशा रहेंगे और हमेशा उनका ध्यान आकर्षित करते रहेंगे ,


तो आइये एक बार rivision कर लेते है 

१, अपने बोस को कभी भी अपनी क़ाबलियत और टैलेंट के बारे में खुद ना बताये। 

२. दोस्तों पर जरूरत से ज्यादा विश्वास ना करे - दुश्मनो से काम निकाले 

३. अपने गोल्स या रहश्य दुसरो से ना बताये। 

४. कम से कम और प्रभावशाली बोलने की कोशिश करे। 

५. अपनी रेपुटेशन और प्रतिष्ठा बनाये रखे। 

६. किसी भी कीमत पर ध्यान आकर्षित करे। 

ये ६ नियम आपकी सफलता की गारंटी देते है और आपको एक शसक्त इंसान बनाती है 



















Love -pyar kya hota hai?

Pyar kya hota hai?



dosto pyar ek anubhav h ek feeling h jise mahsoos kiya ja skta h . pyar ko kisi vastu se tola nhi ja sakta h .
kyuki pyar esver ka ek diya hua anmol tohfa h. Jis kisi ko ye tohfa milta h wo bahut hi khushnasib hota h. aaj k samay me to pyar sirf ek dikhwa sa ho gya h, aajkal log pyar , ishq ya mohabbat jaise shbdo ko yu hi sirf apne fayde k liye use kr rhe h. 

Jab pyar kishi ko hota hai?
Dosto jab payar kishi ko hota h to wo pal bahut hi aanandayak hota h , ye baat sirf ek premi hi samajh sakta hai . 

pyar apne sath bahut hi anokhi dastaan lata h, pyar k samay ensaan ko kuch dikhai nhi deta sirf dikhai deta hai to , vo pyar k hasin nazaare.

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके (five rule to make money online)

दोस्तों आज हम बात करेंगे ऑनलाइन (Online) पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन और विश्वसनीय तरीको के बारे में , जिसका इस्तेमाल करके आप भी घर बैठे पैसे कमा सकते। आज मैं आपलोगो से केवल उन्ही चीजों के बारे में जानकारी दूंगा , जिसमे यदि आप अपनी मेहनत और लगन से काम करते हैं तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।




१.YOUTUBE  

आज के इस बदलते युग में टेक्नोलॉजी और मीडिया बहुत तेजी से विकास कर रहें है। इन्ही चीजों को ध्यान में रख कर आप भी कुछ कंप्यूटर (Computer) और बेसिक इंटरनेट की जानकारी लेकर काम करके अच्छी इनकम कर सकते हैं।



यदि आप किसी ख़ास skill में भले ही अव्वल न हो लेकिन आज के समय में आप इंटरनेट से जानकारी हाशिल कर सकते हैं।

Successful banane ka powerful tarika hindi me

और उन्ही जानकारी को अपने ढंग से कुछ बेहतर इम्प्रूवमेंट करके किसी website या ब्लॉग और  media या  youtube  जैसे plateform पर अपनी जानकारी share करके अपने blog या youtube channal की ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। इन्ही ट्रैफिक की मदद से आप पैसे कमा सकते है।  आप के चैनल पर जितना ज्यादा ट्रैफिक सोर्स होगा उतना ही ज्यादा आप अपनी इनकम बढ़ा सकते है।

आज के समय में बहुत से लोग यूट्यूब से घर बैठे पैसे कमा  रहे है और ऐसे में आपको ये मौका नहीं गवाना चाहिए और यूट्यूब पर सक्सेसफुल होना आसान है। वीडियो बनाओ और पैसे कमाओ।
जी हां आप सिर्फ वीडियो बनाकर यूट्यूब से ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन से पैसे कमाने के तरीको में आज सबसे टॉप पर यूट्यूब ही है , और कड़ोरो लोग आज घर बैठे पैसे कमा रहे है।

2 .Blogging 

ऑनलाइन पैसे कमाने की बात हो और ब्लॉगिंग की बात ना हो ऐसा  सकता , आजकल वैसे वीडियो मेकिंग (Video Making apps ) जयादा होता है लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाने का ये evergreen तरीका हमेशा से लोगो को आकर्षित करता रहा है। और इसलिए Online पैसे कमाने के तरीको में Blogging भी Top list में आ ही जाता है। 

ब्लॉगिंग  मतलब है कुछ लिखना किसी ख़ास नीचे (Niche ) पर , साधारण भाषा में कहे तो आप जैसे डायरी में कुछ पसंद वाली चीजे लिखते है उसी तरह आप ऑनलाइन डायरी में लिखते है और इसके लिए आपको  मिलते है। यहाँ पर भी आप दो तरीको से पैसे कमा सकते है। 


पहला यदि आप अपने लिए नहीं लिखना चाहते तो दूसरों के लिए आर्टिकल लिख सकते है। और इसके  तुरंत ही पैसे मिलते हैं।  दूसरा तरीका यदि आप खुद  ब्लॉग लिखना चाहते है तो आपको थोड़ा टाइम लग सकता है ,  ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में। लेकिन यदि आप कुछ पैसे खर्च करे तो  आसान है। 



आप फेसबुक , गूगल , इंस्टाग्राम, और ऐसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ad लगा कर  ब्लॉग (blog ) पर ट्रैफिक  है और यदि आपके पास पैसो की दिक्क्त है तो आप आर्गेनिक (organic) ट्रैफिक ला सकते है और वो भी बिलकुल फ्री में। लेकिन इसके लिए  समय देना होगा। यदि आप ब्लॉगिंग के बारे में और जायदा सीखना चाहते है जैसे की - ब्लॉग कैसे बनाये , ब्लॉग पर  कहाँ से लाये और ब्लॉग  पैसे कैसे कमाए  हमारे दूसरे ब्लॉग megahindi.com पर जाकर फ्री में ब्लॉगिंग सिख सकते है। 



3 . Apps Making 

ऑनलाइन पैसे कमाने के  तरीको में मोबाइल अप्प्स मेकिंग भी है , आप कोई भी एंड्राइड या ios apps बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको कोई भी एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना पड़ेगा और आप इसमें भी दो तरीकों  पैसे कमा सकते है , पहला तरीका है आप लैंग्वेज सिख ले और अपना अकाउंट किसी ऑनलाइन पोर्टल पर बना ले और वहा से काम  करके पैसे कमा सकते है दूसरा - नहीं तो आप खुद का आईडिया लगाकर एप्प्स बनाकर उसे अच्छे पैसे मोटी कमाई कर सकते है या admob से ad शो करा कर भी पैसे कमाए है। 

आप खुद का startup भी खोल सकते है , और आगे ले जाकर बड़ी कंपनी भी बना सकते है। आजकल बहुत से लोग मोबाइल एप्प्स बनाकर पैसे कमा रहे  और दोनों तरीको से ही कमा रहे है ऐसे में ये आपके करियर भी बन सकता है। 

मोबाइल में एप्प्स का भंडार सा रहता है और कई बड़ी कंपनिया सिर्फ यही काम कर रही है बड़े लेवल पर तो आप सिर्फ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिख कर इन कंपनियों में जॉब भी कर सकते है वो भी अच्छी सैलरी पर। या आप अपना खुद का भी स्टार्ट उप्स शुरू कर सकते है। पहले आप छोटे से स्टार्ट करके फिर बड़े पैमाने पर ले जा सकते है। 


4.Online Tool ---- कल के लिए थोड़ा रुके 















रोजाना जल्दी उठने के 6 फ़ायदे (Rojana Jaldi Uthne ke 6 fayde ) - Richerbook

दोस्तों आज के समय मे हर कोई अपने कैरियर और निजी जिंदगी में परेशान से हो गया है और अपनी सेहत के प्रति समय नही निकाल पाता ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि कैसे अपनी सेहत का ख्याल रखें। 



दोस्तों जब भी सेहत की बात आती है तो बात आती है सुबह में जल्दी उठने की क्योंकि सुबह सुबह उठने से हमारी सेहत और बॉडी का मेटाबॉलिज्म अच्छा रहता है तो आइये आज हम आपको बता रहे हैं ।

  रोजाना जल्दी उठने के 6 फ़ायदे



1. दोस्तों रोजाना सुबह उठने से हमारे शरीर को अतिरिक्त
एनर्जी और ताकत मिलती है , सुबह तड़के जागने से हमारे शरीर को ताजी हवा मिलती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिये अतिआवश्यक है। 




2. रोजाना सुबह उठने से हमारा शरीर फुर्तीला बनता है और हम अपने पूरे दिन को एन्जॉय करते हैं जिससे हमें पूरा दिन कार्य करने में भी मजा आता है और फिर थकान भी नही होती है।





3. रोजाना सुबह की सैर सपाटे और योगा या मेडिटेशन करने से हमें बीमारियों से निजात मिलती है और हम निरोगी काया के मालिक बनते हैं। इसलिये सुबह में जल्दी उठने की आदत डालनी चाहिए।





4. दोस्तों रोजाना सुबह उठने से हम अपने कार्य करने के समय मे भी इजाफा कर सकते हैं , और जिससे हमें अपने लिये नई बातें सोचने और विचारने का समय मिलता है , और हम अपने जीवन के महत्वपूर्ण फैसलों का डिसिजन लेने में कामयाब होते हैं।





5.रोजाना जल्दी उठने से अपने बाकी कार्यो को जो समय के अभाव या कमी के चलते पूरा नही कर पाए थे , कर सकते हैं । और अपने लिए नए कार्यों की सूची तैयार कर सकते हैं।





6. दोस्तों रोजाना सुबह में जल्दी उठना आपके जीवन मे आपको सफल बनाने की एक बहुत अच्छी आदत हैं यदि आप दुनिया के किसी बड़े या सफल व्यक्ति के जीवन या उसके सफल होने की आदतें देखोगे तो आपको ये बात जरूर मिलेगी।



दोस्तों रोजाना सुबह में जल्दी उठना हमारी सेहत के और हमारी जीवनशैली के लिए बहुत बड़ा कारक है , जो ना सिर्फ हमारे लिए अतिरिक्त समय बचाता हैं बल्कि हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों से रक्षा भी करता है। इसलिए आज से ही इस बात को अपने जीवन या रोज की अच्छी आदतों में जरूर रखें।